Wednesday, May 1, 2019

XOLO ZX unboxing and first impressions: overdressed for the segment review in hindi

ad300
Advertisement




टेक ब्रांड रियलमी ने हाल ही में इंडियन स्मार्टफोन बाजार में दो नए स्मार्टफोन पेश किए हैं जिनमें Realme 3 Pro और Realme C2 शामिल हैं। Realme 3 Pro कंपनी द्वारा पिछले साल लॉन्च किए गए स्मार्टफोन Realme 2 Pro का ही अपडेटेड वर्ज़न है। Realme 3 Pro ने जहां बाजार में आते ही सफलता के नए रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए हैं वहीं अपने यूजर्स को तोहफा देते हुए कंपनी ने Realme 2 Pro की कीमत में भी कटौती कर दी है। कंपनी की ओर से फोन की कीमत सीधे 1,500 रुपये तक कम की गई है।
Realme की ओर से पिछले महीने भी Realme 2 Pro स्मार्टफोन की कीमतें कम की गई थी। वहीं अब महीने भर के अंदर ही रियलमी 2 प्रो में दूसरा प्राइज़ कट हुआ है। आपको बता दें कि Realme 2 Pro इंडिया में 3 रैम वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। जिनमें 4जीबी रैम, 6जीबी रैम और 8जीबी रैम शामिल है। कंपनी द्वारा किए गए प्राइज़ कट के बाद 12,490 रुपये की कीमत पर बिकने वाले Realme 2 Pro के 4जीबी रैम व 64जीबी मैमोरी वेरिएंट को अब 11,490 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

इसी तरह रियलमी ने अपने 6जीबी व 8जीबी रैम वेरिएंट की कीमत में 1,500 रुपये की कटौती की है। पिछले महीने हुए प्राइज़ कट के बाद Realme 2 Pro के 6जीबी रैम व 64जीबी मैमोरी वेरिएंट की कीमत जहां 14,490 रुपये हो गई थी वहीं अब इस वेरिएंट को 12,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं अब तक 16,490 रुपये में बिकने वाले 8जीबी रैम व 128जीबी मैमोरी वेरिएंट की नई कीमत 14,990 रुपये हो गई है।
फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स
Realme 2 Pro को 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1080 × 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3-इंच की फुल एचडी+ नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित कलर ओएस 5.2 पर पेश हुआ था जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर कार्य करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रीनो 512 जीपीयू मौजूद है।


फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Realme 2 Pro डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 16-मेगापिक्सल का डुअल सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। Realme 2 Pro डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 3,500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।
रियलमी 3 प्रो
लगे हाथ आपको Realme 3 Pro के बारे में भी बता दें। कंपनी की ओर से इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। रियलमी 3 प्रो के एक वेरिएंट में जहां 6जीबी की पावरफुल रैम के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 4जीबी रैम व 64जीबी इंटरनल मैमोरी मौजूद है। Realme 3 Pro के 6जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है तथा 4जीबी रैम वेरिएंट को 13,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
Share This
Latest
Next Post

Pellentesque vitae lectus in mauris sollicitudin ornare sit amet eget ligula. Donec pharetra, arcu eu consectetur semper, est nulla sodales risus, vel efficitur orci justo quis tellus. Phasellus sit amet est pharetra

0 Comments: